
कोलकाता में हुए कार्यक्रम की तस्वीर. (ट्वीटर-narendramodi)
कोलकाता स्थित विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंच पर बोलने के दौरान भीड़ ने नारे लगाने शुरू कर दिए. इस नारेबाजी से नाराज होकर उन्होंने बोलने से मना कर दिया था.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 27, 2021, 4:24 PM IST
कोलकाता. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 124वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जयश्री राम के उद्घोष को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नाराज है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद थीं. संघ ने कहा है कि उन लोगों की पहचान की जानी चाहिए जिन्होंने जयश्री राम का उद्घोष किया.
कोलकाता स्थित विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंच पर बोलने के दौरान भीड़ ने नारे लगाने शुरू कर दिए. इस नारेबाजी से नाराज होकर उन्होंने बोलने से मना कर दिया. इस नारेबाजी का सीएम ममता बनर्जी ने जमकर विरोध किया. उन्होंने कहा मुझे लगता है कि सरकार के कार्यक्रम की कुछ गरिमा होनी चाहिए. यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है. उन्होंने इस दौरान खुद को काफी अपमानित महसूस किया. उन्होंने कहा किसी को आमंत्रित करने के बाद अपमान करना आपको शोभा नहीं देता है.